Bihar Politics: बंगाल चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव! राजद के बाद अब JJD ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, होगा बड़ा फैसला
Bihar Politics:
Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बंगाल में चुनाव लड़ेंगे। साथ ही 1 फरवरी को तेज प्रताप यादव बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। दरअसल, जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहारवासियों और मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि पार्टी के नेता तेज प्रताप किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी बातों को प्रदेश अध्यक्ष ने सबके सामने रखा।
1 फरवरी को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जय सिंह राठौड़ ने बताया कि जनशक्ति जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें संगठन में अनुशासन बनाए रखने और पूरे बिहार में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तय की जाएगी।
सकारात्मक राजनीति करती है जेजेडी
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर पार्टी की चुप्पी को नकारात्मक रूप में न देखा जाए। जेजेडी सकारात्मक राजनीति में विश्वास करती है और ब्लेम गेम की राजनीति नहीं करती। पार्टी मुद्दों पर सोच-समझकर और सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखेगी।
बंगाल चुनाव लड़ेगी जेजेडी
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निकायों के उपचुनाव और शिक्षकों के चुनाव में जनशक्ति जनता दल पूरी मजबूती के साथ भागीदारी करेगी। इसके अलावा पार्टी पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने जा रही है। बंगाल चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिहारी आबादी अधिक है, उन सीटों पर पार्टी विशेष फोकस करेगी। उन्हें विश्वास है कि जनशक्ति जनता दल बंगाल में एक मजबूत राजनीतिक दल के रूप में उभरकर सामने आएगी। जय सिंह राठौड़ ने कहा कि पार्टी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय और कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से समय-समय पर दी जाती रहेगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जनशक्ति जनता दल 1 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने जा रही है, जो संगठन के भविष्य के लिहाज से अहम होगी।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट