‘तेजस्वी यादव तो कठपुतली हैं, आरजेडी को उनके हाथ में सौंप दिया गया,’ रोहिणी आचार्य के बयान का जीतन राम मांझी ने किया समर्थन

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को 'कठपुतली' बताते हुए आरजेडी पर तंज कसा है। वहीं पटना गर्ल्स हॉस्टल कांड पर कहा कि नीतीश सरकार न किसी को बचाती है, न फंसाती है।

‘तेजस्वी यादव तो कठपुतली हैं, आरजेडी को उनके हाथ में सौंप दि

Patna : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की स्थिति एक 'कठपुतली' जैसी है और अब पूरी पार्टी को भी कठपुतली के हाथों में सौंप दिया गया है। मांझी ने यह बयान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया।

बहन के रिमार्क का दिया हवाला

मांझी ने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि वे इस चुनाव में कोई चमत्कार करते और पार्टी का भार संभालते, तो कुछ कहा जा सकता था। उन्होंने तेजस्वी की बहन (रोहिणी आचार्य) के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने ही घर से 'कठपुतली' होने की बात सामने आई थी। उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी ने अब अपनी पार्टी की कमान भी उसी कठपुतली के हाथों में दे दी है।

गर्ल्स हॉस्टल मामले पर बोले— "नीतीश कुमार न किसी को बचाते हैं, न फंसाते हैं"

पटना के चर्चित गर्ल्स हॉस्टल मामले और पुलिस द्वारा सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों पर मांझी ने कहा कि लोगों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले स्थिति संदिग्ध थी, लेकिन अब रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो गई है। 

मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन मॉडल का बचाव करते हुए कहा कि पिछले 21 वर्षों में नीतीश कुमार ने न तो कभी किसी को बचाया है और न ही किसी को बेवजह फंसाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सरकार अत्यंत कठोर कदम उठाएगी।

रिपोर्ट - धीरज सिंह