Bihar Assembly session: तेजस्वी की सदन में गैर-हाज़िरी पर जेडीयू का तंज, राजद का पलटवार, कहा-नीरज जी, वास्कोडिगामा मत बनिए!
Bihar Assembly session: बिहार की सियासत में बुधवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधान मंडल न पहुँचने पर सियासी तीरों की बारिश शुरू हो गई।
Bihar Assembly session: बिहार की सियासत में बुधवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधान मंडल न पहुँचने पर सियासी तीरों की बारिश शुरू हो गई। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनकी अनुपस्थिति पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके परिवार की सुरक्षा में 160 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वे खुद सदन में दिखाई नहीं दे रहे। आख़िर कहां गायब हो गए तेजस्वी यादव?”
जेडीयू की इस टिप्पणी ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया। देर शाम राजद ने भी पलटवार करते हुए तेजस्वी की ओर से जवाब दिया। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीरज कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीरज जी, जिस तरह की राजनीति आप करते हैं, लगता है आपकी पूरी सोच का आधार सिर्फ़ तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं। वास्कोडिगामा की तरह उनकी खोज में न लगिए।
एजाज अहमद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता के हित में तेजस्वी को बुलडोजर नीति से बचाइए… खोजी अभियान चलाने की ज़रूरत नहीं है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की गरिमा को देखते हुए आज भी नेता प्रतिपक्ष के सदन में आने की उम्मीद की जाएगी।
इस राजनीतिक तकरार ने साफ कर दिया कि सदन के बाहर तेजस्वी की गैरमौजूदगी भी सियासत के केंद्र में है, और सत्ता पक्ष–विपक्ष दोनों ही इसे अपने-अपने तरीके से भुनाने में लगे हैं।