Bihar Vidhansabha Session : 'उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे', सदन में गरजे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, बुलडोजर एक्शन के तहत माफियाओं पर सख्त आदेश
Bihar Vidhansabha Session : AIMIM विधायक अख्तरुल ईमाम ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी गरीबों का घर उजार रहे हैं। गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम तब मानेंगे कि कार्रवाई हो रही है जब अमीरों के घर को तोड़ेंगे। बुलडोजर एक्शन पर विपक्ष ने जमकर सवाल उठा। जिसके बाद सम्राट चौधरी तो नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जबाव दिया।
विजय सिन्हा ने कहा कि, माफिया कोई भी बालू माफिया, शराब माफिया या भू माफिया सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ करेंगे वो अंदर जाएंगे। विजय चौधरी ने कहा कि,कड़े कदम उठाए जाएंगे। भू माफिया हो शराब माफिया हो या बालू माफिया हो... उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे। शोर नहीं करुंगा जमीन पर काम करके उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे।
वहीं विपक्ष के मुख्य सचेतक और राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, सम्राट चौधरी का नाम उनके माता-पिता ने राजा की तरह रखा था, लेकिन अब उन्हें बुलडोजर बाबा कहा जा रहा है। पत्रकारों ने बताया कि गरीबों के घर गिराए जा रहे हैं, इसलिए ये नाम पड़ा है। डिप्टी सीएम बने हैं तो गरीबों की झोपड़ी उजाड़कर अपना नाम मत कमाइए।”