Bihar Budget : भाई वीरेंद्र के विवादित बयान पर जदयू कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, विधायक के फोटों पर पोती कालिख, जमकर की नारेबाजी
Bihar Budget : जदयू कार्यालय के बाहर भाई वीरेंद्र के विरोध में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। राजद विधायक के फोटो पर कालिख पोत कर जदयू कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा है।

Bihar Budget : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर जमकर बरसे लेकिन इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिससे बवाल मच गया। जिसके बाद से ही सत्ता पक्ष के नेता भाई वीरेंद्र का विरोध कर रहे हैं। जदयू ऑफिस के बाहर भाई वीरेंद्र के पोस्टर पर कालिख पोत कर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है।
भाई वीरेंद्र के तस्वीर पर पोती कालिख
जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने भाई वीरेंद्र को लेकर जमकर नारेबाजी की। राजद विधायक मुर्दाबाद के नारे से जदयू कार्यालय गूंज उठा। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भाई वीरेंद्र ने सदन में पेश किए गए इतिहासिक बजट को लेकर अपशब्द कहा और उसके बाद वो मुस्कुरा रहे थे, उन्होंने ये भी नहीं कहा कि गलती हो गया सॉरी, लेकिन वो तो हंसे जा रहे थे। ये दर्शाता है कि राजद विधायक मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
जदयू कार्यकर्ताओं की मांग
जदयू कार्यकर्ता ने कहा कि वो तेजस्वी यादव से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द राजद विधायक पर कार्रवाई की जाएगी। जदयू ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव कार्रवाई नहीं करते हैं तो अगला कार्रवाई उनपर ही होगा, पूरे बिहार में उनका विरोध किया जाएगा। जदयू ने कहा कि राजद विधायक अविलंब माफी मांगे नहीं तो कार्रवाई होगी।
भाई वीरेंद्र का बयान
बता दें कि, सदन के बाहर जब पत्रकार भाई वीरेंद्र से बजट के बारे में पूछ रहे थे तो उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब तेजस्वी यादव और कुछ नहीं। इसके बाद पत्रकारों ने सवाल किया कि महिलाओं के लिए काफी कुछ है। इसके बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि नहीं, कुछ नहीं। पेपर (अखबार) में आप पढ़ते होंगे खजाना में पैसा नहीं...झोरी में झ@#% ना, सराय में डेरा...! इसके बाद भाई बीरेंद्र के चेहरे पर लज्जा वाला मुस्कान छा गया। वैसे, इस गलती का एहसास कैमरे में बयान दर्ज कर रहे पत्रकारों और भाई बीरेंद्र को भी हो गया। पत्रकारों ने अपनी माइक नीचे कर ली। फिर पत्रकारों ने कोई सवाल नहीं पूछा मगर, भाई बीरेंद्र ने तपाक से कह दिया कि हम बोले नहीं। पत्रकारों के पास वीडियो मौजूद था। भाई बीरेंद्र को लगा कि सब जगह 'राजनीति' काम नहीं आती है। पत्रकारों की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया तो फिर भाई बीरेंद्र ने गिड़गिड़ाने वाले अंदाज में कहने लगे कि हटा दीजिएगा। जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति गरमा गई है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट