Railway in bihar - वैशाली-कोडरमा मेमू ट्रेन, दस घंटे का थकाऊ सफर, रात तीन बजे पहुंचेंगे वैशाली, जानें पूरा टाइम टेबल

Railway in bihar - बिहार में हाजीपुर-वैशाली से गया के बीच चलनेवाली दो मेमू ट्रेन के समय सारिणी की घोषणा हो गई है। इन ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

कोडरमा-वैशाली का टाइम टेबल- फोटो : NEWS4NATION

Patna - आगामी 22 अगस्त को पीएम मोदी वैशाली – कोडरमा मेमू ट्रेन को गया से वीडियो  कांफ्रेंसिग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को झारखंड को सीधे दक्षिण बिहार से जोड़ा गया है। लेकिन रेलवे ने ट्रेन का जो टाइम टेबल जारी किया है। वह हैरान करनेवाला है। इसके अनुसार वैशाली – कोडरमा का सफर दस घंटे   के  करीब  होगा। जिसमें ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पटना, जहानाबाद, गया होते  हुए कोडरमा पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन होने के कारण कई दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन के कारण देरी होगी। जिससे यह सफर बेहद थकाऊ हो सकता है। 

वापसी में आधी रात को पहुंचेगी वैशाली

सबसे हैरानी ट्रेन के वैशाली वापसी  का टाइम है। ट्रेन रात 2.45 में  वैशाली पहुंचेगी। इससे पहले वैशाली स्टेशन से सिर्फ एक ट्रेन चल रही है। ऐसे में स्टेशन पर रात का यह समय कितना मुफीद होगा,यह समझा जा सकता है। 

यह है वैशाली-कोडरमा का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 63383 वैशाली-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। यह वैशाली से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और हाजीपुर, पटना, बिहारशरीफ, राजगीर, तिलैया, गया होते हुए दोपहर 3.15 बजे कोडरमा पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 63384 कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर कोडरमा से शाम 4.45 बजे खुलेगी। गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होकर अगले दिन तड़के 2.45 बजे वैशाली पहुंचेगी।

गया से हाजीपुर नौ घंटे में

वहीं इसके साथ एक और मेमू ट्रेन भी शुरू किया जा रहा है जो गया से हाजीपुर के बीच चलाई जाएगी। यह सफर भी लगभग नौ घंटे का होगा। जारी टाइम टेबल के मुताबिक

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वैशाली और कोडरमा के बीच नई मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन का उद्घाटन 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री करेंगे। गया जंक्शन से ट्रेन संख्या 03624 गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।