Bihar News: बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, PMCH सहित सभी अस्पतालों में ओपीडी और ओटी सेवाएं ठप, भारी बवाल
Bihar News:
Bihar News: बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पीएमसीएच समेत सभी बड़े मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।
मरीजों की बढ़ी परेशानी
हड़ताल के चलते मरीजों की परेशानी तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन डॉक्टरों के बहिष्कार के कारण इलाज नहीं हो सका। ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉक्टरों की प्रमुख मांगें
जूनियर डॉक्टरों ने अपनी कई प्रमुख मांगों को लेकर यह आंदोलन शुरू किया है। इनमें बॉन्ड पोस्टिंग अवधि की स्पष्टता, सीनियर रेजिडेंसी को मान्यता, वेतन वृद्धि, मेरिट के आधार पर पोस्टिंग में मनमानी खत्म करना, वेटिंग पीरियड का समावेश और पहले से अर्जित वेतन का भुगतान शामिल है।
डॉक्टरों की चेतावनी
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेंगी। आंदोलन से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है और सरकार पर समाधान निकालने का दबाव बढ़ गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट