Bihar Crime - पटना के ज्वेलर्स शोरूम के कर्मी के बहादुरी के आगे फेल हुआ पिस्टल लेकर आया बदमाश, लुटने से बचा लिया लाखों रुपए

Bihar Crime - ज्वेलरी शोरूम के कर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए लाखों रुपए से भरे बैग को लूटने से बचा लिया। साथ ही लुटेरे को भागने पर मजबूर कर दिया।

पटना में लूट की कोशिश- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना में अपराधियों की बड़ी लूट की प्लानिंग फेल हो गई। बताया गया  कि अपराधियों ने कल्याण ज्वेलर्स के कर्मियों से रुपए से भरा बैग छिनने की कोशिश की। लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए। इस दौरान कर्मियों ने अपराधियों का पिस्टल छीन   लिया। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से अपराधी वहां से भाग गये। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। 

पूरा मामला एसके पुरी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के  पास हुआ। बताया गया कि बोरिंग रोड मोड़ के पास स्थित कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11.55  में 18.5 लाख रुपये ले बैंक में जमा कराने जा रहे थे कि बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना चाहा।

 लेकिन कर्मचारी अपराधियों से भिड़ गए। उसी छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में जा लगी लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली, जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए।

वहीं दिन दहाड़े पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिन दहाड़े घटी ये घटना बिहार में अपराधियों के बुलंद हौंसले को बयाँ कर रही है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार