Bihar politics - राजनीति में उतरेंगे खेसारी लाल यादव!, तेजस्वी से मिलने के बाद कहा - हम हीरो हैं, गर्दा उड़ा देंगे
Bihar politics - भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने आज तेजस्वी यादव से मुलाकात की है, जिसके बाद उनके बिहार चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गयी है।
Patna - भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर व एक्टर खेसारी लाल यादव ने आज पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों एक घंटे साथ में रहे। जिसके बाद खेसारी लाल यादव के बिहार की राजनीति में इंट्री की चर्चा एक बार फिर शुरु हो गई है। हालांकि जब इस मामले में खेसारी लाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया के सामने अपने हाथ जोड़ दिए।
खेसारी लाल यादव ने साफ कर दिया कि वह राजनीति में नहीं उतरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में हीरो बनकर ही खुश हैं। हीरो हैं और फिल्मों से ही गर्दा उड़ा रहे हैं।
तेजस्वी से आज मुलाकात को उन्होंने पारिवारिक मामला बताया है। जहां हमने एक दूसरे के परिवार को लेकर बात की है। खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी बढ़िया काम कर रहे हैं, इसलिए अभी मुझे नहीं लगता कि राजनीति में आने की जरुरत है। मैं फिल्मों में हीरो बनकर ही खुश हूं
अपने सीनियर अभिनेताओं के भाजपा में शामिल होने पर खेसारी लाल ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी से मेरे बेहतर रिश्ते हैं। इसका राजनीति से कोई मतलब नहीं है।
चुनाव प्रचार करेंगे
खेसारी लाल यादव ने कहा कि लोकसभा में अपने करीबी लोगों के लिए चुनाव में प्रचार किया था। विधानसभा चुनाव में भी अपने दोस्तों के लिए प्रचार करेंगे।
एसआईआर पर तेजस्वी का समर्थन
खेसारी लाल यादव ने एसआईआर को लेकर तेजस्वी के स्टैंड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ गलत हुआ है तो उसका विरोध होना चाहिए। इसमें कुछ गलत नहीं है।