bihar poltics - पटना पहुंचे चिराग पासवान, एनडीए से अलग होने की खबर को लेकर दे दिया बड़ा बयान
Bihar politics - पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने के लेकर अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट कर दिया है।

एनडीए से अलग होने पर चिराग का बड़ा बयान- फोटो : DEBANSHU PRABHAT
Patna - एनडीए से अलग होने की खबर के बीच चिराग पासवान गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे। जहां उन्होंने गठबंधन से अलग होने की खबर पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि समाचार चैनल ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है। चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ है।
विरोधियों पर साधा निशाना
इस दौरान चिराग ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना। कहा कि वह लोग मेरी पार्टी को बार बार एनडीए से अलग करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कभी कहा जाता है कि मेरे कारण एनडीए में दरार आ गई है. कभी मुझे गठबंधन से अलग कर दिया जाता है। जबकि ऐसी किसी बात में सच्चाई नहीं है।
Report - debanshu prabhat