Bihar News: बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे गोली, पटना में एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एल एंड टी के प्रोजेक्त मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने कहा है कि बीच सड़क पर प्रोजेक्ट मैनेजर की हत्या करेंगे।

एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मिली धमकी - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना  में एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। बेखौफ अपराधियों ने कहा है कि वो बीच सड़क पर एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बीच सड़क पर गोली माकर मौत के घाट उतार देंगे। वहीं इस संबंध में उनके चालक संजय साव के बयान पर 9 अगस्त को कदमकुआं थाने में केस दर्ज किया गया है।

बीच सड़क पर मारेंगे गोली 

दरअसल, पुलिस को दिए बयान में संजय साव ने बताया कि वह ऑफिस से आलोक कुमार को उनके आवास छोड़ने जा रहा था। इस दौरान धनुष पुल के पास दो युवक गाड़ी से आए और उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने धमकी दी कि अगर उनके लोगों का भुगतान 48 घंटे में नहीं किया गया तो बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार दी जाएगी और कोई बचा नहीं पाएगा।

बकाए भुगतान के लिए विवाद

सूत्रों के अनुसार, लाखों रुपये के बकाए भुगतान को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों पटना सहित पूरे बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब इस घटना ने एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट