Bihar Politics: 10 सर्कुलर रोड नहीं अब ये होगा लालू परिवार का नया ठिकाना, 19 साल बाद बदल जाएगा राबड़ी देवी का पता

Bihar Politics: राबड़ी देवी का पता अब 10 सर्कुलर रोड नहीं रहेगा....अगले तीन महीने में राबड़ी देवी को राबड़ी आवास खाली करना होगा। नीतीश सरकार का ये फैसले लालू परिवार के लिए बड़ा झटका है।

19 साल बाद राबड़ी आवास छोड़ेगा लालू परिवार- फोटो : social media

Bihar Politics:  जहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजनीति का ककहरा सीखा, जहां खेलकर से ना सिर्फ लालू यादव के बच्चे बड़े हुए उनकी शादी हुई बल्कि उनके बच्चों के भी बच्चे खेले अब वो घर पराया हो जाएगा। 19 साल बाद राबड़ी देवी का पता बदल जाएगा।  राबड़ी देवी के लिए यह मुश्किल की घड़ी है। जिस घर से इतनी यादें जुड़ी है अब उस घर को छोड़ना होगा। नीतीश सरकार के भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। जानकारी अनुसार नोटिस जारी होने के 3 महीने के अंदर लालू परिवार को घर खाली करना होगा। राबड़ी देवी के लिए अब नया आवास आवंटित कर दिया गया है।

राबड़ी देवी का बदला पता 

राबड़ी देवी का नया पता अब पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड होगा। जानकारी अनुसार भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवास के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। यानी अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करना होगा। 

अब राबड़ी देवी का ये होगा नया पता 

जारी आदेश में लिखा गया है कि," नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के आवासन हेतु पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना कर्णांकित किया जाता है। तदनुसार पूर्वादेश को विखण्डित करते हुए श्रीमती राबड़ी देवी, माननीय नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् हेतु कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है। प्रस्ताव में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है"।

राबड़ी देवी के बड़ा झटका

राबड़ी आवास से लालू परिवार की भावनात्मक जुड़ाव है। ऐसे में उनके लिए घर को खाली करना कोई मामुली बात नहीं होगी। लालू यादव ने कई राजनीतिक बैठक, रणनीतियां, राजनैतिक फैसले, दिपावली, होली, मकर संक्रांति, ईद और दशहरा सहित तमाम त्योहारों को मनाया है। लालू यादव हर साल मकर संक्रांति पर दही चूड़ा का आयोजन करते थे। लेकिन इस साल राबड़ी आवास में दही चूड़ा का कार्यक्रम भी नहीं हो सकेगा। गौरतलब हो कि राजद को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद और पारिवारिक कलह के सार्वजनिक होने के बाद अब यह आदेश किसी बड़े झटके से कम नहीं है।