Bihar Politics: झूठ बोलने बिहार आ रहे पीएम मोदी, लालू-तेजस्वी का प्रधानमंत्री के दौरे पर अटैक, ये काम करने आ रहे...

Bihar Politics: गुरुत्वाकर्षण बल वस्तु को जमीन की ओर खींचता है चुनावाकर्षण बल व्यक्ति को बिहार की ओर खींचता है। यह कहना है राजद सुप्रीमो लालू यादव का...

Lalu Tejaswi attack on PM modi- फोटो : social media

Bihar Politics:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मौदी के दौरे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने जहां एक ओर दावा किया है कि पीएम मोदी झूठ बोलने के लिए बिहार आ रहे हैं तो वहीं तेजस्वी यादव ने बताया है कि पीएम मोदी बिहार आकर क्या क्या करने वाले हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सियासी हलचल तेज है। 

लालू का अटैक 

दरअसल, पीएम मोदी के आगमन से पहले लालू यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, झूठ बोलने आज बिहार आ रहे है प्रधानमंत्री मोदी। क्या आप झूठ सुनना पसंद करेंगे? इसके साथ ही लालू यादव ने एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर बनाई गई है और इस पर लिखा है कि,"गुरुत्वाकर्षण बल वस्तु को जमीन की ओर खींचता है चुनावाकर्षण बल व्यक्ति को बिहार की ओर खींचता  है।"

पीएम मोदी बिहार में करेंगे ये काम 

वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीएम मोदी के बिहार में किए जाने वाले कामों को गिनाया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज बिहार आकर निम्न काम करेंगे।

1. सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी आज सावन में मटन पार्टी करने वाले नेताओं को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा अपने प्रवचनों के दोहरेपन का सावर्जनिक परिचय देंगे।

2. 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवा कर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा, प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं करने पर प्रायश्चित करेंगे तथा इसका दोषी सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को ठहरायेंगे।

3.बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पाँच दशक पहले की सरकारों को ठहरायेंगे।

4. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे।

5. जुमलों की इतनी भारी मूसलाधार बारिश करेंगे कि इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे।

6. अन्य राज्यों के चुनावों की तरह जुबान से बिहार को नम्बर-1 बनाएंगे। नवंबर तक वो ज्वलंत मुद्दों की बजाय काल्पनिक डरावनी बातें करेंगे।

7. यह घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी श्री नीतीश कुमार जी एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे।

8. दो दिन से जिले के सब स्कूल बंद करवा कर एंटायर पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करायेंगे।

9. बिहार जैसे गरीब राज्य का 100 करोड़ ₹ अपनी रैली पर खर्च कर चंद घंटों में ही वापस दिल्ली उड़ जाएँगे।

10. टेलीप्रॉम्टर देख अभिनय के साथ वही घिसी-पिट्टी घोषणाएं पढ़ेंगे।

11. जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी, मुसलमान इत्यादि शब्दों का अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे। 

सब गुजरात ले गए, बिहार में सिर्फ जुमला  

एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने लिखा है कि, प्रधानमंत्री जी, वादानुसार बिहार में एक चीनी मिल तक नहीं खुलवा सकें, बाक़ी उद्योगों की तो अपेक्षा ही बेकार है। सब कुछ तो प्रधानमंत्री जी गुजरात ले गए, बिहार को तो सिर्फ़ जुमले देने आते है।

मोतिहारी से देंगे बड़ी सौगात 

गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे राज्य को 7196 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें रेलवे, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी और आवास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।