Bihar Politics: पटना में आज वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, लालू-तेजस्वी भी होंगे शामिल, गर्दनीबाग में सीएम नीतीश को घेरने की बड़ी तैयारी
Bihar Politics: पटना के गर्दनीबाग में आज वफ्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस धरना प्रदर्शन में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।

Bihar Politics: राजधानी पटना में आज वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन होने वाला है। इस धरना प्रदर्शन में AIMPLB सहित कई मुस्लिम संगठन शामिल हो सकते हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, पटना के गर्दनीबाग में आज केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वक्फ बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा। आज मुसलमानों के द्वारा इस बिल के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। कई मुस्लिम संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है।
लालू तेजस्वी होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि लालू तेजस्वी भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मुसलमानों का साथ देंगे। बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीएम नीतीश के खिलाफ मुसलमान यह बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। जानकारी अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और अन्य प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
आंदोलन का उद्देश्य
इस आंदोलन में बिहार के कई मुस्लिम संगठन शामिल होंगे और एक साथ बिल का विरोध करेंगे। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े संशोधन विधेयक को लेकर कथित अन्याय, भेदभाव और संवैधानिक अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाना है। आयोजकों का कहना है कि यह केवल विरोध का प्रतीक नहीं है, बल्कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों—जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD)—को संदेश देने की कोशिश भी है कि वे इस बिल से अपना समर्थन वापस लें।
पटना से रंजन की रिपोर्ट