Bihar Politics: ठीक होते ही एक्शन में आए लालू यादव, राजद के 8 नेताओं को सौंप दी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव में बढ़ाएंगे बीजेपी नीतीश की टेंशन !
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अब ठीक हो गई है। माना जा रहा है कि आज एम्स से उनको छुट्टी भी मिल जाएगी। वहीं तबीयत ठीक होते ही लालू यादव एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी के 8 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है...

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद के कई नेताओं को नई जिम्मेवारी सौंपी है। राजद पार्टी की ओर से इसकी जानकारी दी है। राजद की ओर से बताया गया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर पार्टी के 8 नए नेताओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।
राजद के 8 नए प्रवक्ता
पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
1. डॉ. श्याम कुमार
2. डॉ. राज कुमार राजन
3. डॉ. दिनेश पाल
4. डॉ. अनुज कुमार तरुण
5. डॉ. राकेश रंजन
6. श्री उत्पल वल्लभ
7. डॉ. बादशाह आलम
8. डॉ. रवि शंकर रवि
राजद नेतृत्व का कहना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी की नीतियों और विचारों को राष्ट्रीय मंच पर और अधिक मजबूती से रखा जा सकेगा। साथ ही संगठनात्मक ढांचे को भी नया बल मिलेगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट