Bihar Election 2025: ये लोग बिहार विरोधी....छठ के पहले दिन बीजेपी पर भड़के राजद सुप्रीमो लालू यादव, स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की खुली पोल

Bihar Election 2025: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सुबह सुबह ट्विट कर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। लालू यादव ने रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों को लेकर सरकार को घेरा है।

लालू यादव का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं दूसरी ओर आज से बिहार के लोक आस्था का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो गई है। छठ पूजा पर सियासत भी जमकर हो रही है। एक ओर जहां प्रचार प्रसार का दौर जारी है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का नामांकन 11 नवंबर को होना है। चुनाव से पहले सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता राज्य में दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे। तो वहीं दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली 12 हजार स्पेशल ट्रेनों को लेकर हमला बोला है। 

ढंग से नहीं चला सकते रेलगाड़ी

लालू यादव ने छठ के पहले दिन सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि,"झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। 𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते"। 

अमानवीय तरीके से करना पड़ रहा सफर 

लालू यादव ने आगे कहा कि, "मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है? डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 𝟒 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। 𝐔𝐏𝐀 सरकार के बाद से 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है"।

स्पेशल ट्रेनों की खुली पोल 

गौरतलब हो कि रेलवे की ओर से घोषणा की गई थी कि दशहरा, दिपावली और छठ के लिए 12हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ताकि आसानी से प्रवासी अपने घर पहुंच सकें। वहीं विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि रेलवे का दावा झूठा था और यात्री परेशानी का सामना कर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर लालू यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है।