Delhi Railway Station Stampede: लालू यादव बोले-कुंभ का कहां कोई मतलब है,फालतू है कुंभ तो बोले तेजस्वी-प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है सरकार
Delhi Stampede News: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस भगदड़ के लिए सीधे सीधे मोदी सरकार को दोषी बताते हुए महाकुम्भ को लेकर भी बेहद बड़ा बयान दे दिया है. तो वही दुसरे तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती तथा प्रच

N4N डेस्क: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में अबतक 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चो की मौत हो गई हैं. वही मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. वही इस हादसे के बाद से देश के विभिन्न सियासी दलों लके प्रतिनिधियों के द्वारा न केवल सवेदना व्यक्त की जा रही है बल्कि बयानबाजियों का भी दौर शुरू हो गया है. वही इस हादसे के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले बिहारि के निवासियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है।
वही दुसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। यह हादसा बहुत ही दुखद है। मैं मरने वालों सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सरकार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा किरेलवे के द्वारा सुरक्षा में बरती गई लापरवाही और रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने के कारण ही इस तरह की घटनाएं हुई है। इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवको जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए।कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ।
प्रचार प्रसार करने में व्यस्त सरकार
वही इस हादसे पर तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किसरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का इलाज कराए जाने की मांग की है। सतह ही कहा की आमजनों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बजाय वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी विशेष व्यवस्था तक ही सरकार सीमित है। वही कहा किइतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा वही दूसरी तरफ डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती तथा प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है।