खरमास के बाद बदल जाएगा लालू यादव का एड्रेस! इस कोने में तैयार हो रहा है 'नया महल', सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके

पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे उनका नया आधुनिक आवास लगभग बनकर तैयार है, जहाँ लालू यादव जल्द ही शिफ्ट हो सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं से लैस इस बंगले में फिनिशिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है।

Patna - बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे लालू प्रसाद यादव खरमास खत्म होने के बाद एक बिल्कुल नए और अनचाहे पते पर शिफ्ट होने की तैयारी में हैं। अब तक माना जा रहा था कि वह अपने पुराने ठिकानों पर ही वक्त बिताएंगे, लेकिन न्यूज4नेशन ने उनके उस 'सीक्रेट' ठिकाने को ढूंढ निकाला है जिसे अब तक गोपनीय रखा गया था। लालू यादव का यह नया आशियाना पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे बनकर लगभग तैयार है। 

महुआ बाग नहीं, यहाँ होगा नया 'शक्ति केंद्र'

लालू यादव के नए घर को लेकर सबसे बड़ा सरप्राइज इसकी लोकेशन है। दरअसल, महुआ बाग में उनका एक बड़ा बंगला निर्माणाधीन जरूर है, लेकिन वहां काम पूरा होने में अभी एक साल का वक्त लगेगा। ऐसे में किसी को कानों-कान खबर नहीं थी कि वेटनरी कॉलेज के पीछे एक और आलीशान बंगला उनके लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो खरमास के तुरंत बाद लालू यादव इसी नए पते पर अपना डेरा जमा सकते हैं। 

पांच बेडरूम और शाही गार्डन: सुविधाओं का मेगा सरप्राइज

यह नया आवास किसी आधुनिक महल से कम नहीं है। अंदर की जानकारी के मुताबिक, इस बंगले को बेहद लग्जरी लुक दिया जा रहा है:

  • आधुनिक बनावट: घर में पांच बड़े मास्टर बेडरूम और दो विशाल हॉल बनाए गए हैं।

  • युद्धस्तर पर काम: करीब दो दर्जन मजदूर फिनिशिंग और आकर्षक पेंटिंग के काम में जुटे हैं ताकि खरमास खत्म होते ही गृह प्रवेश कराया जा सके।

  • पारिवारिक जुड़ाव: इस घर के ठीक पीछे उनके साले सुभाष यादव का आवास है, जिससे सुरक्षा और मेल-मिलाप दोनों आसान होगा।

    अभेद सुरक्षा और 'नो एंट्री' का बोर्ड

लालू यादव के इस नए ठिकाने को इतना गोपनीय रखा गया है कि वहां सुरक्षा के कड़े पहरे बिठा दिए गए हैं। जब हमारी टीम इस संभावित पते की पड़ताल करने पहुंची, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि अंदर वीडियो बनाना या तस्वीरें लेना सख्त मना है। सुरक्षा की यह गंभीरता ही इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि लालू यादव का नया 'पावर सेंटर' अब यही बंगला होने वाला है।