तेज प्रताप से दूर हुई लालू यादव की नाराजगी ! बेटे के यहां दही-चूड़ा भोज में हुए शामिल, भाजपा में जाने पर दिया आशीर्वाद

एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास जाकर अपने पिता, माता और भाई तेजस्वी को मकर संक्रांति के आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया था.

Tej Pratap dahi-chuda feast- फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav : राजद सुप्रीमो लालू यादव की अपने बेटे तेज प्रताप यादव से नाराजगी दूर होने का बड़ा संकेत बुधवार को मिला. तेज प्रताप द्वारा आयोजित मकर संक्रांति के दही-चूड़ा भोज में उनके पिता लालू यादव भी शामिल है. न सिर्फ उन्होंने बेटे को इस आयोजन के लिए मनोबल बढ़ाया बल्कि इस दौरान पुत्र के सियासी भविष्य की बेहतरी का आशीर्वाद भी दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव ने कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज नहीं है. वो परिवार के साथ ही रहें. तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि, बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा.


एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास जाकर अपने पिता, माता और भाई तेजस्वी को मकर संक्रांति के आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया था.  पुत्र के बुलावे को स्वीकरते हुए लालू यादव सबसे पहले तेज प्रताप के यहां आने वाले नेताओं में शामिल रहे. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे. लालू और राज्यपाल के बीच कुछ गर्मजोशी से मुलाकात हुई और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. तेजप्रताप के दही चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के साथ ही बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे. इसके अतिरिक्त कई अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए. 


तेज प्रताप ने  मकर संक्रांति के आयोजन में भाजपा के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. एक दिन पहले वे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. माना जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों कोई बड़ा सियासी निर्णय तेज प्रताप यादव ले सकते हैं. उसके पहले अपनी सियासी पैठ बढ़ाने के लिए वे बड़ा आयोजन कर रहे हैं.


हालांकि  मकर संक्रांति के आयोजन में तेजस्वी यादव दोपहर 12.30 बजे तक नहीं आये थे. दोनों भाइयों के बीच एक दिन पहले जरुर मुलाकत हुई थी जिसमें तेज प्रताप यादव अपनी भतीजी को गोद में लिए दिखे थे.