राजद का बन गया मजाक, तेजस्वी की जगह भाजपा नीतीश सरकार बनाने की हुई अपील, बुरी फंसी लालू की पार्टी
राजद का रविवार को फेसबुक पर मजाक बन गया. अपने एक पोस्ट में भाजपा-तेजस्वी की सरकार बनाने की राजद की ओर से की गई अपील के बाद यूजर्स ने लालू-तेजस्वी की पार्टी पर हैरानी जताई.
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंद्वी दलों को निशाना बनाया जा रहा है. राजद की ओर से लगातार एआई तस्वीरों और वीडियो के साथ ही नारों के साथ भी भाजपा-नीतीश सरकार की नाकामियों को गिनाने की कोशिश की जाती है. लेकिन रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि भाजपा -नीतीश के बदले राजद खुद ही अपने जाल में फंस गई. राजद का सोशल मीडिया पर मजाक बन गया. स्थिति हुई कि अपने ही पोस्ट को बार-बार राजद की ओर से एडिट किया गया. हालांकि तब तक कई यूजर्स ने सवाल दाग दिया कि आखिर राजद की ओर से भाजपा नीतीश सरकार बनाने की अपील क्यों की जा रही है.
दरअसल, राजद के ओफिसियल फेसबुक पेज पर रविवार सुबह 11.02 बजे एक पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया, 'मजाक बनकर रह गया है बिहार ! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !' तेजस्वी के बदले 'भाजपा नीतीश सरकार' बनवाने की अपील के इस पोस्ट पर राजद बुरी तरह घिर गई. यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर राजद की ओर से भाजपा नीतीश सरकार बनवाने की नारेबाजी क्यों हो रही है.
गलती के बाद फिर से गलती
राजद को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तब उस पोस्ट को सुबह 11.58 बजे एडिट किया गया. 'मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठTejashwi Yadavt Lalu Prasad YadavYadav'. इस पोस्ट में शाब्दिक गलतियों के कारण इसे फिर से एडिट किया गया.
शाब्दिक गलतियों का अहसास होने पर एक बार फिर दोपहर 12.00 बजे राजद ने पोस्ट को एडिट किया. 'मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार'. ऐसे में ही पोस्ट को तीन बार एडिट करने से फेसबुक पर राजद का यूजर्स द्वारा मजाक बन गया.