नशे का जाल अपराध की जड़, व्यापारियों संग बैठक में एसपी ने बनाई संयुक्त रणनीति

नशे का जाल अपराध की जड़, व्यापारियों संग बैठक में एसपी ने बन
व्यापारियों से अपनी बात कहते एसपी- फोटो : कमलेश कुुमार

Lakhisarai - शत्रुधन हत्याकांड के बाद तनावग्रस्त माहौल के बीच रविवार को नगर स्थित जगनानी धर्मशाला में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने व्यापारियों और व्यावसायिक संघ के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया। बैठक का केंद्र बिंदु सुरक्षा और अपराध नहीं बल्कि बाजार में फैलता नशे का कारोबार रहा, जिसे व्यापारी वर्ग ने अपराध का सबसे बड़ा कारण बताया।

व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि “बेरोजगार युवाओं को स्मैक और गांजे की लत में फंसाकर अपराधी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजाना 500 रुपये की जरूरत पूरी न होने पर युवा अपराधियों के कहने पर वारदात कर रहे हैं। यदि नशे की सप्लाई बंद हो जाए तो आधे से ज्यादा अपराध अपने आप खत्म हो जाएंगे।”

व्यापारियों ने यह भी सुझाव दिया कि बाजार में अमन-चैन बनाए रखने के लिए गणेश मंदिर के पास स्थायी पुलिस चौकी दोबारा खोली जाए और रात 9 बजे तक पुलिस गश्त अनिवार्य की जाए।

व्यापार संघ अध्यक्ष हरिवंश राम ने कहा कि पहले पुलिस मोटरसाइकिल से गली-गली गश्त करती थी, जिससे अपराधियों पर डर रहता था। अब यह व्यवस्था खत्म हो चुकी है। उन्होंने मांग रखी कि यह पुरानी व्यवस्था दोबारा शुरू हो।

एसपी अजय कुमार ने माना कि नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और इसमें कुछ मेडिकल दुकानों की संलिप्तता भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अड्डों की पहचान कर ली गई है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी ने आश्वासन दिया कि— “बाजार क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है। मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से पुलिस लगातार निगरानी करेगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने व्यापारियों से हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की और कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में इससे मदद मिलेगी। साथ ही इच्छुक व्यापारियों को हथियार का लाइसेंस दिलाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन तक भेजने का भरोसा भी दिया।

बैठक में यह तय हुआ कि पुलिस और व्यापारी मिलकर बड़हिया को सुरक्षित और भयमुक्त शहर बनाने के लिए साझेदारी में काम करेंगे। व्यापारी पुलिस को सूचना देंगे और पुलिस लगातार गश्ती व छापेमारी अभियान चलाएगी।  

रिपोर्ट - कमलेश कुमार