Holi: 'चाचा' पर रोहिणी आचार्य का जोगीरा हमला - 'रंगरसिया' और 'रीढ़विहीन' बताकर होली पर पीएम मोदी भी लिया निशाने पर

होली के रंगीले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोगीरा अंदाज में रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधा है.

Rohini Acharya

Holi : होली को हंसी-ठिठोली, रंग-उमंग और व्यंग्य-विनोद का त्यौहार कहा जाता है. ऐसे में सियासतदानों द्वारा भी अपने प्रतिद्वंद्वी नेताओं को होली पर व्यंग्यात्मक अंदाज में होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला बिहार में जारी है.होली पर बड़ा व्यंग्य राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कसा है. उन्होंने होली के जोगीरा अंदाज में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों के उतार-चढ़ाव पर चुटीले अंदाज में टिप्पणी की. बिना नीतीश कुमार का नाम लिखे उन्होंने 'चाचा' पर कटाक्ष किया है. 


रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है -

न्यौता दे कर 'जिसकी' भोज की थाली लिहिन 'चाचा' पहिले छीन 

'उसके' ही चरणों में लोट गए फिर बन के रीढ़विहीन .. 

जोगीरा ... ... ... !!


दरअसल, रोहिणी आचार्य हों या लालू यादव के अन्य संतान वे अक्सर ही नीतीश कुमार को चाचा कहकर संबोधित करते हैं. रोहिणी का यह व्यंग्य नीतीश कुमार के उस दौर को स्मरण कराने की कोशिश है जब उन्होंने नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय उन्हें बिहार दौरे के दौरान भोज पर बुलाया था. लेकिन अंतिम समय में भोज कैंसिल कर दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के रिश्ते और ज्यादा खराब हुए. यहां तक कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने एनडीए से अलग होकर बिहार संसदीय चुनाव लड़ा. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने फिर से भाजपा से दोस्ती कर ली और अब एनडीए समर्थित नीतीश सरकार बिहार में है. 


इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने हाल के महीनों में कई बार पीएम मोदी को सार्वजनिक मंचों पर पैर छूकर प्रणाम किया. रोहिणी ने इन तमाम संस्मरणों की याद दिलाते हुए होली पर जोगीरा वाली टिप्पणी की है. साथ ही नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्हें ' रीढ़विहीन' बता दिया. इतना ही नहीं रोहिणी ने इसके पहले एक और जोगीरा में इसी अंदाज में जदयू प्रमुख पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा है - 


कभी 'किसी' के नाम की रेल चलाएं , कभी चलाएं तीर फुस्सफुसिया ..

अब बात - बात पर खीज दिखाएं , फिर भी 'चाचा' हमारे रहे बड़े रंगरसिया ..

जोगीरा ... ... ... !!

बुरा न मानो होली है.. वैसे बुरा मानने की भी पूरी छूट है ..!!


रोहिणी ने होली पर जोगीरा वाला चुटीला अंदाज तो दिखाया ही इसके साथ ही होली की बधाई भी दी. उन्होंने बधाई संदेश देते हुए कहा, 'भाईचारा, आपसी प्रेम, सद्भावना एवं पकवानों की मिठास  का जीवंत त्यौहार होली आप सबों के जीवन में उमंग , उल्लास , शांति , सद्भाव व् सकारात्मकता लाए " इसी शुभेच्छा के साथ आप सबों को रंगोत्सव की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं' .

Editor's Picks