पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के सम्मान में अधिवक्ताओं ने किया स्वागत समारोह का आयोजन

Patna - पटना हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ द्वारा जस्टिस पी बी बजन्थरी के पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाये जाने के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन पटना हाई कोर्ट के शताब्दी हॉल में पूर्वाह्न साढ़े दस किया गया। 

इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत हाईकोर्ट के अन्य जज उपस्थित थे। राज्य सरकार के महाधिवक्ता पी के शाही, बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह तथा लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा शंकर भी उपस्थित थे।

चीफ जस्टिस के सम्मान में स्वागत भाषण देते हुए चीफ जस्टिस के कार्यों की प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हाई कोर्ट जजों की सेवानिवृत्ति की अवधि 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाना चाहिए। 

इस् अवसर पर बड़ी संख्या जज,अधिवक्तागण व अधिकारी भी मौजूद थे।