Bihar Vidhansabha Session : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पीकर चुने जाने पर प्रेम कुमार को दी बधाई, सीएम नीतीश को लेकर क्या कहा जानिए?

Bihar Vidhansabha Session : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद को मिली करारी हार के बाद पहली बार सदन में अपनी बातों को रखा। प्रेम कुमार को नए स्पीकर चुने जाने पर सभी नेता उन्हें बधाई दे रहे थे इसी दौरान तेजस्वी यादव ने भी बड़ी बात कही।

तेजस्वी का संबोधन - फोटो : News4nation

Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण बचे हुए विधायकों को शपथ दिलाए। वहीं इसके बाद राज्यपाल के भाषण के बाद प्रोटेम स्पीकर ने उपमुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूर किया। सम्राट चौधरी ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव दिया। जिसका विजय चौधरी ने अनुमोदन किया। जिसके बाद प्रोटेम अध्यक्ष ने प्रेम कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। 

प्रेम कुमार बने स्पीकर 

प्रोटेम स्पीकर ने प्रेम कुमार को सर्वसहमति से विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया। जिसके बाद सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए स्पीकर प्रेम कुमार को आसान पर बैठाया। इस दौरान अनोखा नाजारा देखने को मिला। प्रेम कुमार को स्पीकर बने जाने के बाद सदन के सभी सदस्य उनका अभिवादन कर रहे हैं। सबसे पहले सीएम नीतीश ने नए स्पीकर का अभिवादन किया। सीएम नीतीश ने नए स्पीकर प्रेम कुमार का सदन में स्वागत किया और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का भी स्वागत किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और मंत्री विजय चौधरी ने स्वागत किया।

हार के बाद सदन में तेजस्वी का संबोधन 

सत्ता पक्ष के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नए स्पीकर को बधाई दी। तेजस्वी यादव ने उन्हें सर्वसम्मति से चुने जाने पर बधाई दी और उनके लंबे राजनीतिक अनुभव की सराहना की। तेजस्वी यादव ने कहा कि, सबसे पहले हमारी ओर से, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी की ओर से और महागठबंधन के सभी साथियों की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। आप जिस ज्ञान, मोक्ष, भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध की धरती से आते हैं, उस भूमि को हम नमन करते हैं।”

सत्ता पक्ष को आईना दिखाना विपक्ष का काम 

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रेम कुमार निष्पक्ष होकर सदन का संचालन करेंगे और सत्ता–विपक्ष दोनों को सम्मान देंगे। तेजस्वी ने कहा कि आपका लंबा अनुभव रहा है। आपने जनता की आवाज उठाई है, मंत्री भी रहे हैं और विरोधी दल के नेता भी। हमें विश्वास है कि आप किसी को निराश नहीं करेंगे। हम विपक्ष भी आपकी मदद के लिए खड़ा रहेगा। तेजस्वी यादव ने लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद और विधानसभाओं में विपक्ष भी सरकार का अभिन्न अंग माना जाता है।

बिहार को बनना है अव्वल राज

उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य है बिहार को अव्वल राज्य बनाना। बेरोजगारी, पलायन और गरीबी से मुक्त बिहार बनाना है। सरकार गलती करे तो विपक्ष आईना दिखाने का काम करता है, हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। तेजस्वी ने आग्रह किया कि स्पीकर सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष पर अधिक ध्यान दें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र और मजबूत व्यवस्था बनाई जा सके। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि हम सभी चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े।