आशिक ने देखा माशूका को गैर के साथ, फिर सड़क पर हुआ 'तांडव',पटना की सड़क पर जमकर हुआ जूतम पैजार
एक आशिक ने अपनी चार साल पुरानी माशूका को किसी और के साथ देखकर आपा खो दिया। फिर क्या था, बीच सड़क पर ही 'महाभारत' छिड़ गई...
Patna News: इश्क और धोखे की एक ऐसी दास्तान सामने आई है जिसने शहर की सड़कों पर जमकर हंगामा बरपाया। एक आशिक ने अपनी चार साल पुरानी माशूका को किसी और के साथ देखकर आपा खो दिया। फिर क्या था, बीच सड़क पर ही 'महाभारत' छिड़ गई, जिसमें लप्पड़-थप्पड़ का भी भरपूर इस्तेमाल हुआ। इस ड्रामे को देखकर राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की और आख़िरकार तीनों को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। हैरत की बात यह रही कि किसी भी फरीक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और थाने में ही 'सुलहनामा' कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने बांड भरवाकर तीनों को रिहा कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रेमी जोड़ा पिछले चार साल से रूहानी रिश्ते में था। लेकिन कुछ दिनों से उनके दरमियान किसी बात पर 'मनमुटाव' चल रहा था, और तक़रीबन 10 दिनों से उनकी बातचीत भी बंद थी। इसी 'फ़ासले' का फ़ायदा उठाते हुए प्रेमिका ने एक दूसरे नौजवान से नजदीकियां बढ़ा लीं, जिसकी भनक उसके पुराने महबूब को नहीं लगने दी।
मंगलवार की शाम का वाक़या है। लड़की अपने नए दोस्त के साथ बुद्धमार्ग पर 'तफ़रीह' कर रही थी। उसी दौरान उसकी नज़र पहले प्रेमी पर पड़ गई, और साथ ही पहले प्रेमी की नज़र भी उन दोनों पर जा टिकी। आशिक़ अपनी माशूका के क़रीब पहुंचा और उससे उस दूसरे लड़के के बारे में 'तफ़्तीश' करने लगा। बस इसी बात पर तक़रार शुरू हो गई, और देखते ही देखते यह तकरार मारपीट में बदल गई।
सड़क पर मचे इस बवाल को देखकर अवाम जमा हो गई। लोगों ने हालात को संभालने की कोशिश की और तीनों को कोतवाली थाना भेज दिया। थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले को समझा और पाया कि यह पूरा क़िस्सा 'इश्क, धोखे और गुस्से' का है। पुलिस ने तीनों पक्षों को समझाया-बुझाया और आपसी रज़ामंदी से 'मामले को रफ़ा-दफ़ा' करने का मशवरा दिया। आख़िरकार, कोई केस दर्ज नहीं हुआ और समझौता हो गया। पुलिस ने तीनों से एक इकरारनामा भरवाया और उन्हें जाने दिया।