BiG Breaking:चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने मुख्य शूटर तौसिफ बादशाह को दबोचा!अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

BiG Breaking:चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने मुख्य
पटना पुलिस ने मुख्य शूटर तौसिफ बादशाह को दबोचा!- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:  राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में आज सुबह सुबह इलाजरत कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई.पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया. अब इस मामले में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीचर का पुत्र जो फुलवारी शरीफ के ईसोपुर निवासी तौसिफ को पटना पुलिस ने धर दबोचा है. इस खुरेजी का cctv भी वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने cctv से पांचो अपराधियों की पहचान कर ली है. कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने पारस अस्पताल की बगल से पैअदल आते हुए न केवल शूटरों को चिन्हित कर लिया है बल्कि इस हत्यारी टोली के आगे आगे चल रहे अपराधी की मुकम्मल पहचान  करते हुए उसके घर पर दबिश दे दिया है साथ ही अन्य शुत्रों की भी पहचान कर ली है. पटना पुलिस की टीम और STF का दस्ता राजधानी समेत फुलावरी शरीफ के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. साथ ही काण्ड को अंजाम देकर समनपुरा मोहल्ले में प्रवेश करने के बाद सभी पांचो कैसे फरार हुए उन रास्तों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल परिसर में हुई इस निर्मम हत्या के पीछे फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला निवासी कुख्यात बदमाश तौसीफ राजा उर्फ बादशाह का नाम प्रमुखता से सामने आया है. बादशाह, जो पूर्व में रमजान के दौरान दुर्गा मंदिर के पास फायरिंग केस में गिरफ्तार हो चुका है, इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.गौरतलब है कि चंदन को इलाज के बहाने अस्पताल लाया गया था, जहां उसे पहले से तैनात हमलावरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से गोली मार दी. वारदात के बाद फुलवारी शरीफ, समनपुरा, आलमीजान नगर, खलीलपुरा समेत आसपास के कई इलाकों में STF और विशेष पुलिस दस्तों ने छापेमारी अभियान छेड़ दिया है.


सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

पुलिस ने अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया कि पांच की संख्या में आए हमलावरों की पहचान फुलवारी शरीफ क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के रूप में हुई है. इनका संबंध समनपुरा और खलीलपुरा के पुराने गिरोहों से है.


सोना लूट, विश्वासघात और गैंग के भीतर गैंगवार 

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चंदन मिश्रा पर उसके ही गैंग के सदस्यों को धोखा देने और पुलिस को सूचना देने का संदेह था. सूत्र बताते हैं कि सगुना मोड़ और आरा में हुई सोना लूट की घटनाओं के बाद से ही चंदन पर निगाह थी. गिरोह को शक था कि गिरफ्तारी की सूचना उसी ने लीक की थी.इसके अलावा, वीआईपी जेंट्स पार्लर खोलने के नाम पर गैंग के 50 लाख रुपये गबन करने के मामले में फुलवारी शरीफ निवासी अमित कुमार की भी हत्या हो चुकी है. यह वारदात प्रकाश टॉकीज अपार्टमेंट के पास अंजाम दी गई थी. गैंग के भीतर गद्दारी का यह सिलसिला लगातार खून-खराबे में बदलता जा रहा है.