एसटीएफ की बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई, फॉर्च्यूनर में अवैध हथियारों के साथ बड़े गिरोह को दबोचा, हथियार-जिंदा कारतूस जब्त

STF की विशेष टीम और बेगूसराय जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाखो थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा।

STF action in Begusarai - फोटो : news4nation

बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष कार्य बल (STF) और बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखो थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 13 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। STF को सूचना मिली थी कि एक फॉर्च्यूनर वाहन से कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से मुंगेर से बेगूसराय की ओर आ रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के बाद STF की विशेष टीम और बेगूसराय जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाखो थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुबोध सिंह (निवासी विशनपुर, थाना परवत्ता, जिला खगड़िया), प्रिंस कुमार उर्फ सुसांत कुमार प्रिंस (निवासी मुरादपुर, थाना परवत्ता, जिला खगड़िया), अब्दुल रहीम खान (निवासी शहजादी दरगाह, थाना उतरौला, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश) और प्रीति झा (निवासी मुरादपुर, थाना परवत्ता, जिला खगड़िया) के रूप में हुई है।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, छह मोबाइल फोन और एक चारपहिया वाहन बरामद किया है।


इस संबंध में लाखो (बेगूसराय) थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से एक संभावित आपराधिक घटना को समय रहते टाल दिया गया है।

अजय शास्त्री की रिपोर्ट