Bihar News : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, करंट की चपेट ने आकर होनेवाली मौतों पर जताई चिंता
Bihar News : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी राहुल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें करंट की चपेट ने आने से होनेवाली मौतों पर उन्होंने चिंता जाहिर की......पढ़िए आगे
PATNA : राहुल कुमार (भा० प्र० से०), प्रबंध निदेशक , नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की गई। जिसमें संचालन एवं संपोषण के कार्य, राजस्व संग्रहण, परियोजनाओं की समीक्षा आदि शामिल है।
विद्युत स्पर्शघात से होने वाली मृत्यु को लेकर काफी चिंता व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि विद्युत इंफ्रा के लचर व्यवस्था से यदि कोई स्पर्शाघात होता है तो उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतः सभी अभियंताओं को यह निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रांतर्गत विद्युत तार की sagging एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा कर ले।
कुछ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के बिलिंग दक्षता जुलाई माह में लक्ष्य से कम पाया गया। उन्हें इसे अगस्त माह में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया।
कुछ नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण हेतु निविदा कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है परन्तु जमीन का चयन अभी शेष है। वैसे स्थानों के लिए संबंधित जिला पदाधिकारी से वार्ता की गई एवं संबंधित अभियंता को जिला पदाधिकारी से समन्वय करने हेतु निर्देश दिया गए।