Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष पर किया हमला, कहा बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालने के लिए चुनाव आयोग की पहल का कर रहे विरोध

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. कहा की बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालने के लिए चुनाव आयोग की पहल का विरोध कर रहे हैं.....पढ़िए आगे

विपक्ष पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि किसी दौर में बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालने वाले लोग चुनाव आयोग की गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की पहल से घबड़ा गए हैं। विपक्ष का विरोध 'चोर की दाढ़ी में तिनका' वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हर चुनावी हार के बाद 'ईवीएम' को कोसने और अगर जीते तो चुप्पी साध लेने वाले लोग हमेशा की तरह इस बार बिहार में भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर अपनी नाकामियों को छुपाना चाह रहे हैं। विपक्ष को बताना चाहिए कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव से उन्हें परहेज क्यों है?

सुमन ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण,फर्जी व बोगस मतदाताओं की छंटनी और नए तथा वास्तविक मतदाताओं की नई सूची तैयार होने से क्या चुनाव की पारदर्शिता नहीं बढ़ेगी? दरअसल विपक्ष की नीयत में खोट है, इसलिए वह न केवल सरकार, बल्कि देश की हर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल व शक कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि विपक्ष को जनता पर नहीं, अपनी तिकड़म और हेराफेरी पर भरोसा है। मगर, बूथ लूट और 'जिन्न' निकाल कर चुनाव जीतने का वह दौर काफी पीछे छूट चुका है। जनादेश का सम्मान करना विपक्ष को सिख लेना चाहिए।