Bihar MLC Election: MLC चुनाव को लेकर हलचल तेज, 8 आठ स्नातक व शिक्षक सीट होगी खाली, मतदाता बनने का आखिरी मौका

Bihar MLC Election:

बिहार एमएमलसी इलेक्शन- फोटो : News4nation

Bihar MLC Election: बिहार विधानसभा चुनाव अब समाप्त हो चुका है। नए सरकार की गठन हो गई है। 18वीं बिहार विधानसभा की शुरुआत भी हो गई है। 18वीं बिहार विधानसभा को उसका अध्यक्ष मिल गया है। 241 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ भी ग्रहण कर लिया है। नई सरकार अब सुचारु रुप से संचालित हो रही है। वहीं अब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सरगर्मी खत्म होने के बाद अब विधान परिषद की आठ स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। 

इन निर्वाचन क्षेत्र में होगा चुनाव 

पटना, दरभंगा और तिरहुत के स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र, इसके अलावा कोसी स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र इन सभी सीटों पर जल्द चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों के दिग्गज अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों को लेकर सक्रिय हो चुके हैं।दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों को लेकर प्रारंभिक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी हैं। मतदाता सूची निर्माण, मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण और अन्य तकनीकी तैयारियां जारी हैं। वर्तमान एमएलसी और संभावित उम्मीदवार बड़े पैमाने पर मतदाता जोड़ने के अभियान में लगे हुए हैं।

टिकट को लेकर मची होड़

वहीं राजनीतिक दलों के भीतर टिकट चयन को लेकर चर्चा तेजी पकड़ रही है। जिन पात्र मतदाताओं का नाम अब तक सूची में शामिल नहीं हो पाया है, उन्हें आयोग ने अंतिम मौका दिया है। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक इच्छुक नागरिक फॉर्म-18 भरकर अपने प्रखंड, जिला या कमिश्नरी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके बाद दावों और आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। सभी प्रक्रियाओं के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने अपील की है कि सभी पात्र लोग समय पर आवेदन जमा करें, ताकि उनका नाम एमएलसी चुनाव की अंतिम सूची में शामिल हो सके।

कौन बन सकता है मतदाता?

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता भारतीय नागरिक जिनके पास वर्ष 2022 तक स्नातक या समकक्ष डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र के स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल वे शिक्षक जो माध्यमिक विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षण संस्थान तक पढ़ाते हों। कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव आवश्यक है। शिक्षक जिस संस्थान में कार्यरत हो, वह सरकार की अधिसूचित सूची में दर्ज हो। अतिथि शिक्षक किसी स्थिति में मतदाता नहीं बन सकते।

किन सीटों का कार्यकाल समाप्त

स्नातक क्षेत्र पटना में नीरज कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। दरभंगा में सर्वेश कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। तिरहुत में वंशीधर ब्रजवासी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। कोसी में एन. के. यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं शिक्षक क्षेत्र में देखें तो  पटना में नवल किशोर यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। दरभंगा में मदन मोहन झा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। तिरहुत में संजय कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सारण में अफाक अहमद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन सभी सीटों के खाली होने से आगामी एमएलसी चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है, और प्रत्याशियों की दौड़ में कई बड़े नाम आगे आ सकते हैं।