ललन सिंह के बाद अब नीतीश कुमार से हुई मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी और बेटे की मुलाकात, सियासी एंट्री के संकेत
अनंत सिंह के बेटों की सियासी एंट्री की चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार से हुई नीलम देवी और उनके बेटों अभिषेक और अंकित की इस शिष्टाचार मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
Anant Singh : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पत्नी और पूर्व विधायक नीलम देवी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात दी. इस दौरान उनके बेटे अभिषेक और अंकित भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार से यह एक शिष्टाचार मुलाकात रही. अनंत सिंह के इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका है जब उनके परिवार के सदस्य नीतीश कुमार से मिले हैं. इसके पहले नीलम देवी और उनके दोनों बेटों ने केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की थी.
अनंत सिंह के बेटों की सियासी एंट्री की चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार से हुई इस शिष्टाचार मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल, इस बार के विधानसभा चुनाव के बीच में ही अनंत सिंह को हत्या से जुड़े एक मामले में नाम आने पर जेल जाना पड़ा था. उसके बाद से वे जेल में ही हैं. हालांकि जेल में रहने के बाद भी अनंत सिंह ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को चुनाव में हराया और वर्ष 2005 से चला आ रहा उनकी जीत का सिलसिला बरकरार रहा. हत्या मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण वे फ़िलहाल जेल में ही हैं. यहां तक कि अभी उन्होंने विधानसभा में शपथ भी नहीं ली है.
कौन हैं अनंत सिंह के बेटे
अनंत सिंह के जुड़वा बेटों का नाम अभिषेक और अंकित है. दोनों भाई पिता की तरह ही हट्ठे-कट्ठे और मजबूत कद-काठी हैं. दोनों भाइयों की पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई बार सार्वजनिक भागीदारी अलग अलग कार्यक्रमों में देखने को मिली. इसमें वे आम लोगों से मिलते और मोकामा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होते दिखे थे. अनंत सिंह ने अपने बेटों की शिक्षा दीक्षा पर पूरा ध्यान दिया है. उनके दोनों बेटों ने लंदन में उच्च शिक्षा ग्रहण की है. कुछ दिनों पूर्व ही वे लंदन से भारत लौटे और उसके बाद ललन सिंह और अब नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन
अनंत सिंह जहां सिर्फ साक्षर हैं वहीं उन्होंने दोनों बेटों की पढ़ाई को लेकर काफी ध्यान दिया है. उनके पत्नी और मोकामा के विधायक नीलम देवी भी बेटों की पढ़ाई को लेकर हमेशा से सक्रिय दिखी हैं. दोनों जुड़वा भाइयों की उम्र 24 साल बताई जाती है. सूत्रों शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमिटी में पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.वहीं आगे की पढाई लंदन से की है.
2005 से मोकामा से विधायक
अनंत सिंह ने पहली बार 2005 में मोकामा में विधानसभा का चुनाव जीता. तबसे वे लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. यहाँ तक कि उनके जेल जाने के कारण जब मोकामा में उपचुनाव हुआ तो वर्ष 2022 में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत हासिल की. अब ऐसी उम्मीद भी लगाई जा रही है कि आने वाले समय में मोकामा से विधानसभा चुनाव में उनके बेटे किस्मत आजमा सकते हैं. ऐसे में ललन सिंह और अब नीतीश कुमार से हुई मुलाकात उसी दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है.