Bihar Crime : पटना में 3 सौ रूपये के विवाद में दुकानदार को गोली मारने वाले 'फाइटर' समेत 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Bihar Crime : पटना में 300 रूपये के विवाद में बदमाशों ने दूकानदार को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : पटना में 3 सौ रूपये के विवाद में दुकानदार को ग
गोली मारने के आरोपी गिरफ्तार - फोटो : RAVISHANKAR

PATNA : जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में घटना का मुख्य आरोपी 'फाइटर' भी शामिल है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

घटना के संबंध में एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह पूरा मामला बीते 24 दिसंबर की शाम का है। पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद में अपराधियों ने एक किराना दुकान से सामान खरीदा था। जब दुकानदार ने सामान के बदले ₹300 की मांग की, तो अपराधियों ने पैसे देने के बजाय दबंगई दिखाई। विवाद बढ़ने पर अपराधियों ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे गोली दुकानदार के हाथ में जा लगी और वे घायल हो गए। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस की एक विशेष टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच शनिवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक जगह जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस ने घेराबंदी की और मुख्य आरोपी फाइटर समेत तीनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस जप्त किए गए।

एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में होने वाली संभावित आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन अपराधियों का संबंध किसी बड़े गिरोह से है या इनका पुराना आपराधिक इतिहास क्या रहा है। पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुकानदार को गोली मारने जैसी दुस्साहसिक वारदात में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस कोर्ट में स्पीडी ट्रायल की भी अनुशंसा करेगी। फिलहाल, क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि आम लोग और व्यवसायी सुरक्षित महसूस कर सकें।

रविशंकर की रिपोर्ट