Bihar News: पटना में बड़ा कांड, 8 वर्षीय बेटी के सामने सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाया, बच्ची ने किया सनसनीखेज खुलासा

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सास-ससुर ने मिलकर बहू को जिंदा जलाने की कोशिश की। यह सारा वाक्या पीड़िता के 8 साल की बच्ची के सामने हुआ..बच्ची डरी सहमी हुई है...

पटना में बड़ा कांड- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक घर से वकील की पत्नी अपने ससुराल में गंभीर रूप से जली हुई पाई गईं। घायल की पहचान शिवानी शर्मा (30) के रुप में हुई है। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

8 वर्षीय बच्ची का खुलासा 

इस मामले में पीड़िता की 8 वर्षीय बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्ची के अनुसार, उसके दादा-दादी ने मिलकर मां पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि 'मम्मी आग बुझाने के लिए बाथरूम में दौड़ीं, लेकिन तब तक वो काफी जल चुकी थीं,' । बच्ची ने अपने नाना और मामा को फोन कर घटना की जानकारी दी।

ससुर ने पकड़ा हाथ सास ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

शिवानी शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उनके ससुर अरुण सिंह ने उनका हाथ पकड़ रखा था, जबकि सास सुषमा सिंह ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। किसी तरह बाथरूम में भागकर पानी डालकर उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िया के ससुर कृषि विभाग से रिटायर्ड ऑफिसर हैं। 

पति ने बिना तलाक दिए की दूसरी शादी

शिवानी की शादी वर्ष 2016 में वकील अंशु कुमार से हुई थी। परिवारवालों का आरोप है कि बेटी के जन्म के डेढ़ साल बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां तक कि बेटी की पढ़ाई का भी विरोध किया गया और स्कूल का सामान देने से इनकार कर दिया गया। शिवानी ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है।

8 महीने से खुद को वकील बता रहा पति

शिवानी की मां प्रेमा कुमारी ने बताया कि शादी के वक्त दामाद अंशु कुमार ने खुद को इंजीनियर बताया था, लेकिन बाद में सच सामने आया कि वह बेरोजगार है। करीब आठ महीने से वह खुद को वकील बता रहा है। आरोप है कि बेटा न होने और दहेज के लिए शिवानी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।

जांच में जुटी पुलिस 

परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि दो महीने पहले अंशु कुमार ने अपनी बेटी का अपहरण कराने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। इसके अलावा उसने ससुराल पक्ष पर डकैती का भी झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी आशुतोष झा ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।