Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में बड़ा उलटफेर, SP ने इतने थानाध्यक्षों का किया तबादला, देखिए लिस्ट

Bihar Police Transfer: बिहार के मुंगेर जिले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने 5 थानाध्यक्षों का तबादला किया है। सभी थानाध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर अपनी जिम्मेदारी संभालनी होगी।

एसपी ने किया थानाध्यक्षों का तबादला - फोटो : social media

Bihar Police Transfer: बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंगेर में कानून-व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एसपी सैयद इमरान मसूद ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को जारी आदेश के तहत जिले के कुल पांच थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है। सभी थानाध्यक्षों को नया थाने की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं उनके स्थान पर नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।   

एसपी ने 5 थानाध्यक्षों का किया तबादला 

तबादले की सूची में जमालपुर, ईस्ट कॉलोनी, बरियारपुर, संग्रामपुर और गांगटा थाना शामिल हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव जिले में पुलिसिंग को और मजबूत बनाने तथा कानून-व्यवस्था के संधारण को प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। नए पदस्थापित थानाध्यक्ष जल्द ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रशासनिक फेरबदल के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती को और सुदृढ़ किए जाने की उम्मीद की जा रही है।