नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में मनाया गया 'विश्व एड्स दिवस', छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश

Patna : शहर के गुलजारबाग स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च (NIHER) में 1 दिसंबर को 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को इस बीमारी के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। समारोह का विधिवत शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता, श्रीमती माया गुप्ता, डॉ. विकास कुमार गुप्ता, और प्राचार्य बी. राजेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

समाज में जागरूकता फैलाना आवश्यक 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए समाज में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं।

प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एड्स जागरूकता के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता और क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी समझ का प्रदर्शन किया।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती सलिमा, डॉ. जे.एन. पंडित और श्री मनोज कुमार झा सहित संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।