पटना का वॉन्टेड शूटर कोलकाता से गिरफ्तार: 9 कांडों का आरोपी नौशाद मल्लिक चढ़ा STF के हत्थे, हत्या के मामले में था फरार

बिहार STF ने पटना के कुख्यात अपराधी नौशाद मल्लिक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. फुलवारीशरीफ में सैयद अरवार आलम की हत्या के बाद से वह फरार था. नौशाद पर हत्या और रंगदारी समेत कुल 9 मामले दर्ज हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर- फोटो : गुगल जेमिनी

Patna : बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जिले के एक कुख्यात और वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया हैगिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद नौशाद आलम उर्फ नौशाद मल्लिक है, जो पिछले कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

कोलकाता के टेंगरा से हुई गिरफ्तारी 

एसटीएफ की विशेष टीम ने 5 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित टेंगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और नौशाद मल्लिक को धर दबोचानौशाद मूल रूप से पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत खलीलपुरा का रहने वाला हैउसके पिता का नाम मो० नसीम आलम है.

सरेआम की थी हत्या 

गिरफ्तार अपराधी फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 779/25 (दिनांक 19.05.2025) में वांछित थाउस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/61(2) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हैनौशाद पर आरोप है कि उसने इसी साल 19 मई को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फुलवारीशरीफ निवासी सैयद अरवार आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अपराधिक इतिहास: सिर पर 9 मुदकमे 

पुलिस के अनुसार, नौशाद मल्लिक एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में हत्या, रंगदारी (Extortion) और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कुल 9 मामले दर्ज हैंसैयद अरवार आलम हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था और कोलकाता में छिपकर रह रहा था.

रिपोर्ट - अनिल कुमार