नवादा मर्डर मिस्ट्री: शराब विवाद में युवक की हत्या, 12 घंटे में 4 शूटर गिरफ्तार; डकैती की योजना बनाते दबोचे गए
नवादा पुलिस ने कौआकोल में हुई युवक की हत्या का 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। शराब कारोबार के विवाद में हुई इस हत्या के मामले में चार आरोपी हथियार और लग्जरी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
Nawada - नवादा पुलिस ने कौआकोल में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब के अवैध कारोबार से जुड़ी इस खूनी रंजिश का खुलासा एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया।
नाटी नदी पुल पर हुई थी वारदात
यह सनसनीखेज मामला 22 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे का है, जब कौआकोल थाना क्षेत्र के नाटी नदी पुल पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। पुलिस ने घायल को तत्काल पीएचसी कौआकोल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयान पर सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
डकैती की साजिश रचते हुए पकड़े गए आरोपी
हत्याकांड के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पकरीबरावां और डीआईयू की विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की। 23 जनवरी की सुबह सूचना मिली कि आरोपी धरावां मोड़ पहारतली में जुटकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार अभियुक्तों को धर दबोचा। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और वाहन बरामद हुए हैं।
शराब सिंडिकेट और वर्चस्व की जंग
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतक के साथ उनका शराब के कारोबार को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमुई जिले के अपराधियों का भी बड़ा हाथ है:
- चंदन महतो: पिता हरिश चरण महतो (कौआकोल, नवादा)।
- रक्कु उर्फ राकेश यादव: पिता सुदामा यादव (जमुई)।
- राकेश कुमार: पिता संजय यादव (जमुई)।
- कुलदीप मंडल उर्फ कुलदीप कुमार: पिता शिवनंदन मंडल (जमुई)।
चंदन महतो का लंबा आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी चंदन महतो एक आदतन अपराधी है, जिस पर कौआकोल थाने में पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं:
- 2020: आर्म्स एक्ट और चोरी की संपत्ति रखने का मामला।
- 2023: लूटपाट और मारपीट की वारदात।
- 2025 (दिसंबर): बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले।
- 2025 (दिसंबर): बिहार उत्पाद अधिनियम (शराबबंदी कानून) के उल्लंघन का मामला।
Report - aman sinha