एनडीए ने सभी 243 कैंडिडेट किए घोषित, चिराग ने भी 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट की जारी

Patna - एक तरफ महागठबंधन में सीटों के बंटवारों का मामला फंसा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने सभी 243 सीटों पर अपने कैंडिडेट का नाम घोषित कर दिया है। जहां भाजपा, जदयू और हम ने पहले ही अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। वहीं गुरुवार को पहले उपेंद्र कुशवाहा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। वहीं देर शाम चिराग पासवान ने अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। 

जहां पहले लिस्ट में चिराग ने 14 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। वहीं दूसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। चिराग की पार्टी ने जिन कैंडिडेट के नाम जारी किये   हैं, वह इस प्रकार हैं।