Bihar Politics: ना राजनीति में भरोसा रहा,ना परिवार में अपनापन,यही है राजद का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल? नीरज कुमार का तेजस्वी पर तंज-'13दिन बाद संवेदनशील बेटा पहुंचा अस्पताल

Bihar Politics: लालू के बीमार होने के 13 दिन बाद तेजस्वी के अस्पताल पहुंचने पर जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है।...

Neeraj Kumar
नीरज कुमार का तेजस्वी पर तंज- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने  दिल्ली में राहुल गांधी  और मल्लिकार्जुन खरगे  के साथ मुलाकात की. इसके बाद वे अपने पिता सासू प्रसाद से मिलने पहुंचे। लालू यादव के सेहत की जानकारी देते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है. पूरी तरह स्वस्थ्य होकर जल्द ही वो पटना आएंगे. इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने भी बताया था कि लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा है. उनकी तबीयत अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है. लालू के बीमार होने के 13 दिन बाद तेजस्वी एम्स पहुंचे। 13 दिन बाद तेजस्वी के अस्पताल पहुंचने  पर जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि 

राजनीति में तो मा० @laluprasadrjd जी को पहले ही अपंग बना दिया गया था,अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?

13दिन बाद, यानि 300घंटे बीतने पर 'संवेदनशील बेटा'

@yadavtejashwi

 एम्स पहुंचे—

ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन

यही है राजद का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल?

बता दें इससे पहले भी जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि  लालू प्रसाद यादव के लिए तेजस्वी यादव एक राजनीतिक बोझ बन चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस जिसने स्वतंत्रता संग्राम और देशहित में अनेक कुर्बानियां दी हैं, अगर वह एक ऐसे व्यक्ति के सामने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर देती है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीसी की धारा 420 के मामलों में आरोपी है, तो यह कांग्रेस की राजनीतिक दुर्गति का प्रतीक है।

 तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा गया, जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए, लेकिन नतीजे बेहद निराशाजनक रही।


Editor's Picks