Bihar News: पटना डीएम का सख्त आदेश, ऑटो-ई रिक्शा के लिए नया नियम लागू, नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

Bihar News: पटना डीएम ने सख्त आदेश जारी किया है। ऑटो और ई रिक्शा को लेकर नया नियम जारी किया गया है। अगर ऑटो- ई रिक्शा चालक अगर नए नियम को नहीं मानेंगे तो फिर उनपर कार्रवाई होगी।

पटना डीएम का सख्त आदेश- फोटो : social media

Bihar News: पटना डीएम ने ऑटो ई रिक्शा के संचालन को लेकर नई व्यवस्था लागू की है। डीएम ने सख्त आदेश भी जारी किया है। 26 रुटों की वहन क्षमता भी तय किया है। शहर को तीन जोन में बांटा गया है। ग्रीन, येलो और ब्लू जोन में ट्रैफिक लोड के आधार पर नियंत्रण पाया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

ट्रैफिक  को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम 

दरअसल, राजधानी पटना में अनियंत्रित ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन से बढ़ते ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की परिवहन व्यवस्था को तीन जोन ग्रीन, येलो और ब्लू में विभाजित करते हुए रूट-वार वहन क्षमता का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने ऑटो संघों और वाहन संगठन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की और उनसे सहमति भी प्राप्त की।

26 रूट और 22,065 की कुल वहन क्षमता

इस दौरान संगठनों ने डीएम से परमिट जारी करने की मांग भी रखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अंतिम रूट निर्धारण जनहित और बेहतर यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए किया जाए। प्रस्तावित योजना का संशोधित प्रारूप जुलाई से लागू किया जाएगा। डीएम द्वारा तैयार किए गए प्लान के तहत तीन जोन में कुल 26 रूट शामिल किए गए हैं। इन रूटों की संयुक्त वहन क्षमता 22,065 तय की गई है, लेकिन यातायात सुचारु रहे, इसके लिए केवल 80% यानी 18,181 वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

ग्रीन जोन में शामिल इलाके

इसके अतिरिक्त 10% वाहनों की क्षमता रिजर्व्ड ऑटो/ई-रिक्शा के लिए और 10% क्षमता प्रशासनिक जरूरतों के लिए आरक्षित रहेगी। बता दें कि, ग्रीन जोन उन इलाकों को शामिल करता है जहां भीड़, संकरी सड़कें, बाजार, स्कूल, और स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान मौजूद हैं। इन रूटों पर कड़ाई से वाहन संख्या नियंत्रित की जाएगी ताकि जाम की स्थिति न बने। इस जोन के प्रमुख रूट सीडीए बिल्डिंग, पटना जंक्शन, लोहानीपुर, खेमनीचक, अशोक राजपथ, गायघाट, दीदारगंज, मालसलामी, कंकड़बाग, कुम्हरार, गुलजारबाग, हनुमान नगर, सिपारा पुल, जीरो माइल, ISBT बैरिया, राजेंद्र नगर स्टेशन, बहादुरपुर गुमटी, पटना सिटी, हाजीपुर शामिल हैं।

येलो और ब्लू जोन में शामिल शहर 

वहीं येलो जोन में मध्यम ट्रैफिक लोड वाले मार्ग शामिल हैं। ये रूट अपेक्षाकृत चौड़ी सड़कों और आवासीय–व्यावसायिक क्षेत्रों से गुजरते हैं, जहां ट्रैफिक दबाव मध्यम रहता है। मुख्य रूट राजा बाजार, आशियाना–जगदेव पथ, सगुना मोड़, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, कुर्जी मोड़, बांसघाट, राजापुर पुल, दानापुर, फ्रेजर रोड, रामनगरी मोड़, सोनपुर, हाजीपुर शामिल है। जबकि ब्लू जोन में शहर के बाहरी इलाके और मुख्य एंट्री–एग्जिट पॉइंट शामिल है। ब्लू जोन में शहर के आउटर क्षेत्र, बड़े बस टर्मिनल और मुख्य मार्ग शामिल किए गए हैं, जहां शहर में प्रवेश–निकासी का भारी दबाव रहता है। इसमें मुख्य रूट गर्दनीबाग, अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ, खगौल, जीरो माइल, ISBT, करबिगहिया, बिरला कॉलोनी, मगदेवपथ, पुनपुन, पुरंदरपुर, सिपारा पुल आदि है।