पटना में नौवीं के छात्र की संदिग्ध मौत, तीन थानों के बीच उलझा मामला पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पटना सिटी में नौवीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने दोस्तों पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप बताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बताया है।

पटना में नौवीं के छात्र की संदिग्ध मौत, तीन थानों के बीच उलझा मामला पुलिस पर लापरवाही का आरोप- फोटो : NEWS 4 NATION

पटना सिटी के मेहंदी गंज निवासी लगभग 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र अमर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से बरामद किया गया, जिसे उसके दोस्त वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों ने इसे स्पष्ट रूप से हत्या का मामला बताते हुए आरोप लगाया है कि अमर को उसके दोस्त गुरुवार को बुलाकर ले गए थे और उसे बुरी तरह पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने भी प्रथम दृष्ट्या में इसे हत्या का मामला बताया है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।


तीन थानों के बीच उलझा मामला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप 

छात्र की मौत की सूचना मिलने के बाद, जब परिजन NMCH पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल स्थित टीओपी थाना को सूचित किया। हालांकि, परिजनों का गंभीर आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय उन्हें टालना शुरू कर दिया। टीओपी थाना ने मामले को मेहंदी गंज थाना का बताया, और मेहंदी गंज थाना ने उन्हें चौक थाना भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वे गुरुवार से ही इन तीनों थानों के बीच चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में, चौक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।


योजनाबद्ध तरीके से हत्या की आशंका 

मृतक अमर कुमार के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई बड़ा विवाद नहीं था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ दोस्तों के साथ उसकी अनबन की जानकारी मिली थी। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि अमर की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। उनका आरोप है कि युवक को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर उसकी हत्या कर शव को अस्पताल में फेंक दिया गया। पुलिस अब अमर के दोस्तों की तलाश कर रही है और मामले की सच्चाई जानने के लिए विस्तृत जांच में जुट गई है।