पटना सिटी को नितिन नवीन ने दी 22 करोड़ की सड़क योजनाओं की सौगात, कहा - नंदकिशोर जी से राजनीति में बहुत कुछ सीखा
Patna - बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव एवं राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने आज लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से पटना साहिब के विकास की गुरु की नगरी पटना साहिबके विकास की पथ निर्माणनौ योजनाओं का शिलान्यास किया
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना साहिब विकास के पथ पर निरंतर गतिशील है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव क्षेत्र के विकास के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के पथ निर्माण विभाग के 9 योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इन योजनाओं में खाजेकलां सिटी कोर्ट रोड (1, 45, 34,000 रुपये), शेरशाह पथ (2,00,78,000 रुपये), सर्विस कम हॉलेज रोड (4,70,15,000 रुपये), शेरशाह लिंक पर (2,28,90,000 रुपये), शेरशाह से भीखना पहाड़ी भाया गुड़ की मंडी (4,34,27,000 रुपये), कुम्हरार संदलपुर शनिचरा पथ (2,12,67,000 रुपये), सुदर्शन पथ से कन्या मंदिर अगम कुआं मारूफगंज रोड (2,79,04,000 रुपये) एवं बाहरी बेगमपुर छटंकी पुल से गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ (59,95,000 रुपये) शामिल है।
इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब का विकास निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र के विकास की गति कभी धीमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मुझे स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी नैतिक जिम्मेवारी है।
वहीं, विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के मौके पर प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने कहा कि नंदकिशोर जी के प्रतिनिधि काल में पटना सिटी का जो विकास हुआ है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा इनका स्नेह मुझे मिला है।
मैंने नंदकिशोर जी से राजनीति में बहुत कुछ सीखा हूं। इस मौके पर निगम पार्षद विनय कुमार बाला ,श्रीमती तारा देवी, सुनीता देवी,संतोष मेहता,नरेश मेहता विनय केसरी, पंकज गुप्ता, कौशल अंबष्ट ,अमित कानोडिया ,जितेंद्र मेहता,रौशन मेहता, के अलावा भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।