Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन एजेंडों पर लगेगी मुहर, मुख्यमंत्री कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम नीतीश कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। चुनावी साल में कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज - फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। प्रत्येक मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है। आज सुबह 10.30 बजे सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। वहीं मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद सुबह 11:30 बजे से सूचना भवन के संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी।

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज 

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सीएम नीतीश कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। पिछले कैबिनेट की बैठक में  16 एजेंडों पर मुहर लगी थी। पिछली बैठक में शिक्षकों और सरकारी नौकरी पर सीएम ने बड़ा फैसला लिया था। सीएम ने पिछली बैठक में सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरने के शुल्क पर बड़ा फैसला लेते हुए अभ्यर्थियों को अधिकतम 100 रुपए शुल्क देने का प्रावधान किया गया। 

सीएम नीतीश करेंगे कई बड़े ऐलान 

वहीं आज भी सीएम नीतीश कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि एक और जहां कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के ऊपर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं इसी बीच बैठक में सीएम नीतीश कई बड़े फैसले ले सकते हैं। मालूम हो कि यह चुनावी साल है ऐसे में सीएम नीतीश लगातार कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। आज की बैठक में भी सीएम नीतीश शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित कई मुद्दों पर अहम फैसले कर सकते हैं। 

चुनावी साल में अहम बैठक 

ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले की बैठक में भी नीतीश कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों को हरी झंडी दी थी। युवा आयोग का गठन, दिव्यांगजनों के लिए प्रोत्साहन राशि और महिलाओं के लिए 35% आरक्षण जैसे फैसले यह दर्शाते हैं कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में संतुलित रूप से काम कर रही है। फिर भी राजनीति के इस दौर में हर कदम की व्याख्या चुनावी नज़रिये से होती है। विपक्ष जहां इन निर्णयों को ‘चुनावी सौगात’ कहकर जनता को लुभाने का प्रयास बताएगा, वहीं सत्ता पक्ष इसे अपने ‘सुशासन’ की स्वाभाविक परिणति बताएगा।

पटना से रंजन की रिपोर्ट