Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रमुख एजेंडों पर लगेगी मुहर, सीएम लेंगे बड़ा फैसला

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक आज यानी बुधवार को होनी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होती है लेकिन किसी कारणवश आज यानी बुधवार को बैठक होनी है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज - फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक प्रत्येक मंगलवार को होती है। लेकिन बीते दिन नीतीश कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी। वहीं आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है। जानकारी अनुसार शाम 4 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सीएम नीतीश कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। पिछले कैबिनेट की बैठक में  36 एजेंडों पर मुहर लगी थी। 

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज 

बीते दिन सीएम नीतीश ने 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ से रहे उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। वहीं आज की बैठक में सीएम नीतीश कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं। बता दें कि, यह चुनावी साल है ऐसे में सराकर की ओर से एक बाद एक घोषणाएं की जा रही है। सीएम नीतीश हर हफ्ते इसी कड़ी घोषणा पर मुहर लगाते हैं ऐसे में देखना होगा की आज की बैठक में क्या क्या होता है। 

पिछले कैबिनेट में डोमिसाइल पर लगी थी मुहर 

5 अगस्त को हुई बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें सबसे अहम था टीआरई-4 में डोमिसाइल का लागू होना। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (4 अगस्त) को ऐलान किया था कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसे भी कैबिनेट से पास कर दिया गया था। वहीं डोमिसाइल लागू होने के बाद अब करीब 84.4% सीटों पर बिहार के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। केवल 15.6% सीटों पर ही बाहर के लोग आवेदन कर सकेंगे।

इन नियमावली को मिली मंजूरी

पिछली बैठक में सीएम नीतीश ने बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को स्वीकृति दी। कृषि विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालय में 712 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट में दी। बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि पांच नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति , स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति दी।