Bihar News: नीतीश सरकार का 24 घंटे बिजली देने का दावा फेल ! बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर काटा बवाल

Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार लगातार 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा तो करती है लेकिन जमीन स्तर पर माजरा कुछ और ही है। बिजली कटौती से परेशान है उपभोक्ता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं...

उपभोक्ताओं में आक्रोश - फोटो : social media

Bihar News: बिहार सरकार 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। साथ ही आए दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति के भी दावे करती है। लेकिन बिजली आपूर्ति की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बिहार के अन्य जिलों को तो छोड़िए राजधानी पटना में ही इतनी बिजली कटौती हो रही है कि उपभोक्ता तंग आकर सड़कों पर उतर गए हैं। बीती रात बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर घंटों यातायात को बाधित कर दिया। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित दिदारगंज बिजली कार्यालय के बाहर का है। जहां गुरुवार रात बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता भड़क उठे। बताया जा रहा है कि, सुबह से ही दिदारगंज इलाके में बिजली सप्लाई बंद थी और रात 9 बजे तक बहाल नहीं हुई। इस लापरवाही से नाराज लोगों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया और मुख्य सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर दी। इससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति रही और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा 

स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल करने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। हालांकि, इस दौरान लोगों में सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

अधिकारियों ने नहीं दिया कोई जवाब 

मामले पर जानकारी लेने के लिए दिदारगंज विद्युत कार्यालय के एसडीओ से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे उपभोक्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया। राज्य सरकार का दावा है कि बिहार में कहीं भी बिजली की कमी नहीं है और उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। लेकिन दिदारगंज की घटना ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।