Bihar News : नीतीश सरकार ने कामकाजी महिलाओं को दी सौगात, पटना सहित इन जिलों में फ्री हॉस्टल की मिलेगी सुविधा, खाने के लिए देने होंगे मात्र इतने रूपये

Bihar News : बिहार में कामकाजी महिलाओं के लिए फ्री हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. जहाँ महिलाओं को केवल खाने के लिए पैसे देंगे होंगे.....पढ़िए आगे

कामकाजी महिलाओं को सौगात - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : राज्य सरकार प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का संचालन शुरू करने जा रही है। इसके लिए पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और भागलपुर जिले का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले इन छात्रावासों में दूसरे जिलों और राज्यों से आकर सरकारी व गैरसरकारी सेवा में कार्यरत महिलाओं को रहने के लिए सुरक्षित और सुलभ सुविधा मिलेगी। 

छात्रावास में 50 बेड 

छात्रावास का लाभ लेने वाली महिला की मासिक आय अधिकतम 75 हजार प्रति माह होनी चाहिए। छात्रावास की छमता 50 बेड होगी। इसे ‘अपना घर’ की तर्ज पर तैयार महिला विकास निगम संचालन करेगा, ताकि महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधाजनक माहौल मिल सके। यह छात्रावास विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए बनाया गया है, जो राज्य में अकेले रहकर सरकारी नौकरी या अन्य सेवाओं में कार्य कर रही हैं। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रावास में रहने के लिए महिलाओं को किराया नहीं देना होगा। उन्हें केवल भोजन का खर्च उठाना होगा जो तीन हज़ार रुपए प्रति माह तय की गई है। यहां बेड, टेबल, कुर्सी, 24 घंटे बिजली, शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ, मनोरंजन के लिए टीवी, मुफ्त में वाई-फाई आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ऑनलाईन आवेदन के बाद होगा चयन

इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास निगम के अधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगी। अगले माह छात्रावास पूरी तरह तैयार होने के बाद महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवासन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होगी, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा। इसके लिए पात्र महिला को जिले में कार्यरत होने से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र पे-स्लिप, स्थानीय अभिभावक का पूर्ण विवरण, दिव्यंगता की स्थिति में संबंधित प्रमाणपत्र आदि देना अनिवार्य होगा। कामकाजी महिला छात्रावास के संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। छात्रावास की अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, रसोइया और अन्य आवश्यक कर्मियों का चयन किया जा चूका है। सभी संसाधनों की व्यवस्था पूरी होते ही अगले माह से छात्रावास का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

नारी सुरक्षा योजना को मिलेगी मजबूती

यह पहल मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा योजना को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। सुरक्षित आवास मिलने से महिलाएं बिना किसी भय के नौकरी कर सकेंगी और उनकी आत्मनिर्भरता की राह और आसान होगी। साथ ही यह कदम राजधानी समेत अन्य जगहों पर महिला सुरक्षा और सामाजिक भरोसे को भी मजबूत करेगा। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा की पटना के गोला रोड में छात्रावास का संचालन किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक महिलाएं जनवरी महीने से आवेदन कर सकेंगी। छात्रावास को पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है, ताकि कामकाजी महिलाओं को घर जैसा माहौल मिल सके।