Bihar News: बिहार के लाखों युवाओं को नीतीश सरकार की सौगात, इनको मिलेगा लाभ, बस करना होगा ये काम

Bihar News: सीएम नीतीश की सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय से देश के लाखों युवाओं की सबसे बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगा..पढ़िए आगे..

Nitish government gift to youth- फोटो : social media

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी। जिसके लिए विशेष रूप से 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा' योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, मजबूत नेटवर्किंग और कॅरियर संवर्द्धन का बेहतरीन अवसर देगी।

 योजना के लाभार्थी और मानदेय

12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को ₹4,000 प्रति माह मिलेगा। आईटीआई या डिप्लोमा पास युवाओं को: ₹5,000 प्रति माह मिलेगा। स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्न करने वाले युवाओं को ₹6,000 प्रति माह मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना 2025-26 से 2030-31 तक संचालित होगी और विभिन्न संस्थानों में 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।

राज्य सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सक्षम बनाने तथा उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना युवाओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 1 लाख युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी। यह काम अगले 5 वर्षों में होगा।