Bihar Politics:नीतीश कुमार से 500 दावेदारों की मुलाक़ात, बायोडाटा लेकर दौड़े दौड़े पहुंचे नेता, टिकट की दौड़ में तेज़ हुई सरगर्मी
Bihar Politics:मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से 500 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाक़ात की।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के साथ ही सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुँचने लगी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से 500 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात पटना स्थित 1 अणे मार्ग के सीएम आवास पर हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी नेताओं से बातचीत की और उनके क्षेत्रों की ज़मीनी सियासत की जानकारी ली। नीतीश कुमार ने सभी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और चुनावी तैयारियों पर ज़ोर दिया। मुलाक़ात करने वालों में बड़ी संख्या टिकट दावेदारों की थी, जो अपना-अपना बायोडाटा लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे थे।
मुख्यमंत्री ने सभी दावेदारों का बायोडाटा लिया और उनके दावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इनमें न केवल नए चेहरे शामिल थे, बल्कि वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक भी टिकट की दौड़ में शामिल नज़र आए।
कार्यक्रम में कई ऐसे नेता भी मौजूद थे, जो टिकट की चाहत से ज़्यादा अपने क्षेत्रीय मसलों और जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से संवाद करने पहुँचे थे। नीतीश कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी और सरकार हर स्तर पर सक्रियता से काम कर रही है।
इस अहम बैठक में जेडीयू के कई वरिष्ठ चेहरे भी मौजूद रहे। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
इस मुलाक़ात ने साफ़ कर दिया कि जेडीयू में टिकट को लेकर भीतरखाने प्रतिस्पर्धा बेहद तेज़ है। चुनावी मौसम की दस्तक के साथ ही पार्टी दफ़्तर और सीएम आवास दोनों ही दावेदारों से गुलज़ार रहने वाले हैं।