2005 से पहले बिहार में था ‘बदहाल राज’, बिहार चुनाव के पहले तेजस्वी पर नीतीश का सबसे बड़ा हमला, पीएम मोदी से मिली बड़ी सौगात
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना साधते हुए लालू-राबड़ी राज को बिहार के लिए बदहाल राज करार दिया.

Nitish Kumar : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विपक्षी दलों, खासकर राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से राज्य में कानून का राज कायम है और इसी दौरान बिहार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। नीतीश ने दावा किया कि केंद्र सरकार से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है और आने वाले समय में राज्य देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।
नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में राज्य में न तो विकास हुआ और न ही कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किए हैं।
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने ‘पीएम-सेतु योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत देशभर के 1000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई संस्थानों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने नए स्वरूप में तैयार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन दिया जाएगा, ताकि आर्थिक स्थिति पढ़ाई में बाधा न बने।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय बिहार के युवाओं को ग्लोबल लेवल की इंडस्ट्रियल और कॉरपोरेट शिक्षा उपलब्ध कराएगा, जिससे राज्य के युवा देश और दुनिया में अपनी पहचान बना सकेंगे।