Bihar weather: गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले मौसम कैसा रहेगा? जानें आज और कल का पूरा अपडेट

Bihar weather: पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले मौसम कैसा रहेगा? दो दिनों का पूरा मौसम अपडेट पढ़ें। धुंध, तापमान और हवा का पूरा पूर्वानुमान।

शपथ ग्रहण से पहले शहर का आसमान कैसा रहेगा- फोटो : social media

Bihar weather:  पटना में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को होने वाले इस बड़े आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी पुष्टि हो चुकी है, इसलिए मौसम को लेकर आम लोगों से लेकर प्रशासन तक सभी की नज़र मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर टिक गई है। बुधवार की सुबह शहर हल्की धुंध के साथ जागा, लेकिन कुछ ही देर बाद धूप निकलने से वातावरण मनमाफ़िक हो गया।

2 नवंबर का आसमान: हल्की धुंध के बीच धूपभरा दिन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पटना में आज का दिन पूरी तरह सूखा रहने वाला है। सुबह और शाम की हवा में हल्की धुंध घुली रहेगी, जबकि दिन का बड़ा हिस्सा चमकीली धूप से भरा रहेगा। पछुआ हवाएं सामान्य रफ्तार से चलेंगी और तापमान में हल्की बढ़त भी महसूस की जा सकती है। कुल मिलाकर गुरुवार के समारोह के लिए मौसम अनुकूल दिख रहा है और भीड़ को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हल्की बारिश की चेतावनी, लेकिन फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं

भले ही विभाग ने हल्की बारिश की संभावना का ज़िक्र किया है, लेकिन अगले कुछ दिनों में किसी गंभीर मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना न के बराबर है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में फिलहाल बारिश जैसी कोई स्थिति बनती नज़र नहीं आ रही, जिससे आयोजन संबंधी तैयारियां बिना रुकावट के आगे बढ़ रही हैं।

औरंगाबाद सबसे ठंडा, मोतिहारी सबसे गर्म

पिछले चौबीस घंटों में बिहार के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिसमें मोतिहारी सबसे गर्म रहा। वहीं न्यूनतम तापमान के मामले में औरंगाबाद सबसे ठंडे जिले के तौर पर सामने आया, जहाँ पारा लगभग 11 डिग्री सेल्सियस तक फिसल गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 11 से 19 डिग्री के बीच स्थिर बना हुआ है।

20 नवंबर तक मौसम का रुझान

पूर्णिया में आज सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया, जिसकी वजह से दृश्यता कुछ कम रही। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक सुबह-शाम की धुंध का असर जारी रहेगा। बारिश फिलहाल कहीं नहीं होने वाली और मौसम पूरी तरह सूखा बना रहेगा। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है, जबकि रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है और इसके बाद स्थिर हो जाएगा।

सरकारी समारोह पर मौसम का असर

शपथ ग्रहण स्थल गांधी मैदान के लिए मौसम बेहद सहयोगी रहने के संकेत हैं। आसमान साफ रहेगा, हवा सामान्य चलेगी और वर्षा जैसी कोई बाधा नहीं होगी। दिन की धूप लोगों को आराम देगी जबकि शाम की हल्की धुंध कार्यक्रम की व्यवस्था में किसी प्रकार की रुकावट डालने वाली नहीं है।